
Municipal body elections: (बिलासपुर) : छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय और पंचायती चुनावों की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में, भारतीय जनता पार्टी ने तखतपुर क्षेत्र क्रमांक 7 से विनोद सिंह क्षत्रि को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशी बनाए जाने पर विनोद सिंह ने क्षेत्रीय विधायक धर्मजीत सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया और अपने क्षेत्र के मतदाताओं से समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें सेवा का अवसर मिलता है, तो वे क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
वहीं, पंचायती चुनाव में प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए नए-नए वादे कर रहे हैं। तखतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनबंधा में सरपंच पद के प्रत्याशी प्रतिनिधि विक्की दिवाकर ने अपनी चुनावी घोषणा में अनूठा वादा किया है। उन्होंने कहा कि यदि वे चुनाव जीतते हैं, तो गांव में किसी भी बहन-बेटी की शादी होने पर उन्हें पलंग प्रदान करेंगे, और यदि परिवार इसे लेने से इनकार करता है, तो उन्हें आर्थिक रूप से ₹6000 की सहायता दी जाएगी। साथ ही, गांव के किसी भी युवक की शादी पर बारात ले जाने के लिए चार पहिया वाहन उपलब्ध कराया जाएगा।