Ganja smuggler arrested: अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, आरोपी से 5 किलो गांजा बरामद

Ganja smuggler arrested (जगदलपुर) : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले की पुलिस लगातार गांजा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई कर 1 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 5 किलोग्राम अवैध मादक जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रूपए बताई जा रही है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, एक युवक अवैध मादक पदार्थ लेकर रायपुर जाने के लिए नया बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहा है। इसके बाद बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। पुलिस की टीम नया बस स्टैंड में पहुंचकर घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया गया। उसके पास से रखे एक पिट्टू बैग की तलाशी ली गई।
पिट्टू बैग से 5 किलोग्राम अवैध मादक मिला, जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रूपए बताई जा रही है। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम बिहार निवासी सतेंद्र कुमार यादव बताया और दिगर राज्य अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय भेजा दिया गया।