
रायपुर। टिकरापारा पुलिस ने भाठागांव स्थित नए बस स्टैंड से 1 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 20 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 2 लाख 4 हजार रूपये बताई गई है। आरोपी अजीत यादव उत्तर प्रदेश के धनेजा गांव का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक मुखबीर से सूचना मिली थी, कि भाठागांव बस स्टैंड के गेट नंबर 3 के पास कोई अनजान शख्स एक प्लास्टिक बैग लेकर बस की तलाश में भटक रहा है, जिसके बाद टिकरापारा पुलिस की टीम ने उस सख्स को घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस की तलाशी में आरोपी के बैग से 20 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह उड़ीसा से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी जा रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उससे पूछताछ कर रही है।