अपराधछत्तीसगढ

Attack on couple: दंपत्ति पर पड़ोसियों ने किया जानलेवा हमला, ईंट-पत्थर से मारकर किया बुरी तरह घायल

Attack on couple (रायगढ़) : रायगढ़ में चार लोगों ने लोहार दंपत्ति की पिटाई कर दी। जिससे दोनों घायल हो गए। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। जानकारी के अनुसार, जगतपुर की रहने वाली 33 वर्षीय बबीता विश्वकर्मा घर पर ही सिलाई का काम करती हैं। उनके पति वीरेंद्र विश्वकर्मा लोहार का काम करते हैं। जिससे काम करते समय आए दिन शोर-शराबा सुनने को मिलता है।

इसी बीच शनिवार को पड़ोस में रहने वाले सिंघल यादव, माया यादव, दिवाकर यादव, शाहीना खान उनके घर पहुंचे। बबीता से कहने लगे कि इस जगह को छोड़कर तुम लोग चले जाओ। तुम लोगों के काम से सब परेशान हैं। जिस पर बबीता ने उन्हें समझाया, तब वे नहीं माने। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर बबीता की लात-घुसों और ईंट से पिटाई कर दी। जब बीच-बचाव के लिए उसका पति विरेन्द्र विश्वकर्मा पहुंचा, तो उन्होंने उसको भी जमकर पीट दिया।

ऐसे में आसपास के बाकी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उन्होंने बीच बचाव किया। बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना से बबीता के सिर, हाथ और पैर में और विरेन्द्र को भी चोट पहुंचा है। घटना के बाद बबीता ने कोतवाली थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे