मां-पापा ने फेल होने के कारण पूछा, तो बेटे ने चाकू गोदकर मार डाला 

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र ने अपने मां और पापा की हत्या कर दी। छात्र अपने परिजनों से इस बात पर नाराज था, कि वो बार-बार उसके फेल होने का कारण पूछ रहे थे। आरोपी का नाम पुलिस द्वारा उत्कर्ष डाखोले और उसके परिजनों का नाम लीलाधर डाखोले एवं अरुणा डाखोले पुलिस द्वारा बताया जा रहा है। 

नागपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है, कि उत्कर्ष  पिछले दो साल से फेल हो रहा था। उत्कर्ष के माता-पिता चाहते थे कि वह इंजीनियरिंग छोड़कर कुछ और करे। इससे नाराज आरोपी ने 26 दिसंबर को गला घोंटकर मां की हत्या कर दी। पिता के शाम को घर लौटने पर चाकू घोंपकर मार दिया। बदबू आने पर पड़ोसियों ने 1 जनवरी को पुलिस को सूचना दी इसके बाद पूरा मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई