अमित शाह की अध्यक्षता में वामपंथी उग्रवाद पर समीक्षा बैठक, 7 राज्यों के DGP और सीएस मौजूद

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सल प्रभावित राज्यों की एक बड़ी बैठक ले रहे हैं. नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर राज्यीय समन्वय समिति की यह बैठक रायपुर में चल रही है. बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद हैं.

नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर राज्यीय समन्वय समिति की बैठक: इस बैठक में छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, मध्यप्रदेश,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले: देश के कुल 38 जिलों में से छत्तीसगढ़ के 15 जिले नक्सल प्रभावित हैं. इनमें बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, नारायणपुर, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़ छुई खदान गंडई, सुकमा, कबीरधाम और मुंगेली नक्सल प्रभावित जिले हैं. पूरे देश में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से पहले दौरे के दौरान अमित शाह ने सरकार बनने के बाद प्रदेश से नक्सलवाद खत्म करने का वादा यहां की जनता से किया था. ऐसे में इस बैठक को उस वादे से जोड़कर देखा जा रहा है.

25 अगस्त को अमित शाह के कार्यक्रम का शड्यूल: अमित शाह 25 अगस्त को NCB ब्रांच ऑफिस का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद नारकोटिक्स विभाग का रिव्यू करेंगे.दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक छत्तीसगढ़ सरकार के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे. दोपहर 3:50 बजे केंद्रीय गृहमंत्री रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…