
Operation Smile (बिलासपुर) : बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने एक नाबालिग अपहृत बालिका को बरामद किया है। आरोपी पितांबर उर्फ नानू ध्रुव, जो शादी का झांसा देकर बालिका को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।
सरकंडा पुलिस की विशेष टीम ने तत्परता दिखाते हुए बालिका को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से बरामद किया। सरकंडा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। नाबालिग बालिका, जिसे शादी का झांसा देकर अपहरण किया गया था, बिलासपुर रेलवे स्टेशन से बरामद की गई। आरोपी पितांबर उर्फ नानू ध्रुव, जो पीड़िता का पड़ोसी है, उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पीड़िता ने आरोपी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया, जिसके आधार पर पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गई हैं।