देश
NAXALI ENCOUNTER: झारखंड में मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर

रांची। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत हो गई और उसकी लाश बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, कुछ और नक्सली घायल भी हुए हैं।
इनकाउंटर टीम में शामिल अफसरों के अनुसार मंगलवार की रात को गश्त पर टीम निकली हुई थी। सिंहभूम के चाईबासा में टीम पहुंची तो नक्सलियों ने गाली चला दी। जवाबी फायरिंग में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया। गोलीबारी में कई नक्सली घायल हुए है। घटनास्थल से टीम ने एक नक्सली के शव को बरामद किया है। मौके से दो इंसाफ राइफल भी टीम को मिली है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा है और इलाके में तलाशी ली जा रही है। नक्सलियों की शिनाख्त करने में पुलिस अधिकारी जुटे हुए है।