Jail Bharo Movement: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल का ३२वे दिन भी जारी
Jail Bharo Movement: ज़िलें के सभी कर्मचारियों ने रायपुर मे जेल भरो आंदोलन मे दी गिरफ्तारी

राष्ट्रीय् स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी अपनी १० सूत्रीय मांगों को लेकर ३२ दिनों से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हैँ, (Jail Bharo Movement) गुरुवार को सभी कर्मचारियो ने शासन प्रशासन का विरोध करते हुए प्रांतोय कार्यकारिणी के आह्वान पर रायपुर के धरना स्थल तुता मे पहुचे, धरना स्थल पर बिलासपुर संभाग के साथ रायपुर और दुर्ग संभाग के सभी संविदा कर्मचारी शामिल हुए थे, जहाँ भारी भीड़ के बिच पहले स्वास्थ्य संविदा संगठन की सभा हुई, जहाँ शासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी हुई, नियमितीकरण और ग्रेड पे के नारे लगाए गये, फिर कर्मचारियों की जेल भरो रैली कि शुरुआत हुई, रैली ३ किलोमीटर लम्बी थी। रैली पुलिस प्रशासन द्वारा बनाई गई अस्थायी जेल तक पहुंची। जहाँ सभी कर्मचारियों ने अपनी गिरफ्तारी दी। पुलिस द्वारा एक घंटे तक कर्मचारियों को बंधक बना कर रखा गया, फिर निःशर्त रिहा किया गया।
कर्मचारियों द्वारा नारे लगाए गये–“दमन के आगे नहीं झुकेंगे, दमन किया तो और लड़ेंगे।”
धरना स्थल तुता, रायपुर मे हुआ जेल भरो आंदोलन,Jail Bharo Movement
कर्मचारी संगठन द्वारा प्रतिदिन नये नये कार्यकलाप करते हुए, शासन के विरूद्ध प्रदर्शन किया जा रहा है। (Jail Bharo Movement) इस क्रम मे बुधवार को स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों द्वारा सर का मुंडन करा कर विरोध प्रदर्शन किया गया था, प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर खिचड़ी का भोग बना कर आम जनों और सभी कर्मचारियों को प्रसाद का वितरण किया गया था। नियमितीकरण के सम्बन्ध् मे शासन द्वारा अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है ना हि शासन द्वारा इस संबनध् मे कोई बयान जारी किया गया है, जिसे लेकर कर्मचारियों मे भारी असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है। कर्मचारी संगठन का कहना है की नियमिती करण और ग्रेड पे के बिना वे हड़ताल वापस नहीं लेंगे।
ज़िलें के सभी कर्मचारियों ने रायपुर मे जेल भरो आंदोलन मे दी गिरफ्तारी
ज्ञात हो की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों की हड़ताल विगत १८ अगस्त से जारी है। स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी लगातार हड़ताल स्थल पर शासन का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैँ, चाहे दिन भर की बारिश हो या तेज उमस कर्मचारियों का जोश और उत्साह कम नहीं हो रहा है। नियमितीकरण के नारे और भाषण के साथ शासन के विरुद्ध आक्रोश स्पष्ट दिखाई दे रहा है।कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्री श्याम मोहन दुबे ने बताया कि सरकार यदि संगठन की नियमितीकरण और ग्रेड पे सम्बन्धित मांग को पुरा नहीं करती है तो कर्मचारी चुप नहीं बैठेंगे और नियमिती करण तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों के लगातार हड़ताल के चलते जिला अस्पताल, सभी पी एच सी , सी एच सी , हेल्थ सब सेंटर मेंटल हॉस्पिटल, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के कार्य ठप्प पड़ गये हैँ
प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर ज़िलें के सभी एन एच एम कर्मचारी तुता, रायपुर पहुचे
स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी विगत १८ अगस्त से हड़ताल पर हैँ, जिससे ज़िलें के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों मे स्वास्थ्य सुविधा बाधित हो रही है, जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्र जिला चिकित्सालय,CIMS चिकित्सालय, 05 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 44 प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में संविदा में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी, जिला सलाहकार, जिला डेटा प्रबंधक, जिला डेटा सहायक,जिला अकाउंट मैनेजर, जिला अकाउंट सहायक, जिला चिकित्सालय के अंतर्गत NCD,DEIC,SNCU,NRC,TB,RMNCH, Blindness, Tobacco Program,HDU, स्टाफ, सी एच ओ, ए.एन. एम. , सेकेंड ए. एन. एम.,नर्स,डेंटिस्ट,फिजियोथेरेपिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर,के समस्त संविदा स्टाफ, मानसिक चिकित्सालय के मनो चिकित्सक, काउंसलर, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, सचिवीय सहायक,वार्ड अटेंडेंट समस्त संविदा स्टाफ,समस्त विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक,आर.एम.ए., विकास खंड अकाउंट मेनेजर, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्टाफ नर्स, ए एन एम, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट, अकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सेक्रेटरियल असिस्टेंट, एड्स विभाग के समस्त कर्मचारी, NCD, TB के समस्त कर्मचारी,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के समस्त स्टाफ एवं अन्य चिकित्सकीय स्टाफ के साथ-साथ कार्यालय के स्टाफ हड़ताल में होने के कारण अधिकन्श् स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रही, जिसमे- समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों- मलेरिया, टी बी, टीका करण, महामारी आदि की दैनिक रिपोर्टिंग, जन्म मृत्यु पंजीयन, जन्म प्रमाण पत्र, महतारी प्रसव,अस्पतालों मे ओ पी डी सेवा, शल्य क्रिया, आपातकालीन सेवाएं मुख्य रूप से बाधित हो रहा है, एवं सीएचओ एवं anm के हड़ताल में जाने से ग्रामीण क्षेत्र के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर ( उप स्वास्थ केंद्र) पूर्ण रूप से बंद पाए गए, वर्तमान बरसात के मौसम मे सर्दी, खांसी, बुखार एवं उलटी दस्त के मरीजो की भीड़ रहती है। हड़ताल के चलते इन्हे ना तो समय पर उपचार मिल पा रहा है, और ना हि इनकी रिपोर्टिंग नही हो पा रही है, जिसके कारण आम जनता को बहुत परेशानी हो रही है। लोगों को निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल का ३२वे दिन भी जारी
आज के हड़ताल मे जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव, उपाध्यक्ष जीवन महंत, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महामंत्री रितुराज शर्मा, सचिव प्रमोद पटेल, राधेश्याम सूर्यवंशी, डा अभिषेक पवार, राहुल भारद्वाज, बृजपाल खूंटे, डा. राजेश पटेल, राकेश अंगुरिया, दीपक यादव, सचिन कुमार संजय सिंह , सतीश चौहान , यशपाल नेताम , बी. रमेश , रोशन साहू, रोहित श्रीवास ऋषिकेश गुप्ता, डा सुखनन्दन, माखन, डॉ अभिषेक बीबे, हरिश पटेल, नीरज शुक्ला, रोशन साहू, प्रमोद पटेल, सूरज मनहर, रोहित श्रीवास, डा अनुपम, डा मल्लिकार्जुन, आशीष सिंह, पवन केवट, संजय वर्मा, अश्वन देवांगन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।* महिला विंग से अध्यक्ष अजीता पांडेय, उपाध्यक्ष, डॉ सिंड्रेला पाल, डा सोनम अग्रवाल, शहनाज़, हेमा, लक्ष्मी, वर्षा, मोनिका, डा नमिता, सुचित्रा, सिद्धि, इंदरसेनी, मनीषा, प्रभा पटेल, मंजुला यादव, कुसुम सिंह, मित्राणी चौधरी, सतरूपा, चंद्रेश, पूजा तिवारी, अनिता गौतम, अम्बेश्वरी, रूपवती मरावी, सुमन चंद्रा, नीता गौतम तखतपुर, पूजा यादव, कुमुदनी सिंग, ममता ध्रुव, नम्रता धुर्वे तखतपुर,अंजली वर्मा सिम्स , इंदु साहू, रिंकी सोनवानी,
प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।





