
House on fire (बिलासपुर) : ग्राम पोड़ी थाना सकरी से आगजनी का मामला सामने आया है यह दिल देखने वाली घटना बीती रात को उस वक्त हुई जब तिलक राम कौशिक के मकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में घर में रखे ढाई लाख रुपये नगद, अनाज, लकड़ी, मेयाल और अन्य घरेलू सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गए।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि तिलक राम का परिवार और उनके मवेशी बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाने में कामयाब हुए। ग्रामीणों ने भी आग बुझाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता के आगे वे बेबस नजर आए। सूचना मिलने के बाद अग्निशामक दल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आग ने लाखों का नुकसान कर दिया था। अग्निशामक दल ने रात करीब 2 बजे आग पर काबू पाया गया।