छत्तीसगढहादसा

House on fire: मकान में लगी भीषण आग, ढाई लाख नगदी समेत सामान जलकर खाक

House on fire (बिलासपुर) : ग्राम पोड़ी थाना सकरी से आगजनी का मामला सामने आया है यह दिल देखने वाली घटना बीती रात को उस वक्त हुई जब तिलक राम कौशिक के मकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में घर में रखे ढाई लाख रुपये नगद, अनाज, लकड़ी, मेयाल और अन्य घरेलू सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गए।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि तिलक राम का परिवार और उनके मवेशी बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाने में कामयाब हुए। ग्रामीणों ने भी आग बुझाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता के आगे वे बेबस नजर आए। सूचना मिलने के बाद अग्निशामक दल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आग ने लाखों का नुकसान कर दिया था। अग्निशामक दल ने रात करीब 2 बजे आग पर काबू पाया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे