
Hooliganism of ABVP leader (दुर्ग) : भिलाई में ABVP पदाधिकारी मिहिर जायसवाल ने कुछ लड़कों के साथ मिलकर बीच बाजार में एक सब्जी व्यापारी की लात-घूंसों और डंडों से पिटाई कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। अमित कुमार सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि, वो आकाशगंगा में थोक सब्जी बेचने का व्यवसाय करता है। उसका राजनांदगांव के एक व्यापारी सौरभ जायसवाल से पिछले 6 महीने से व्यापार चल रहा था।
सौरभ पर 2.87 लाख की उधारी है। जब वो 18 जनवरी 2025 की रात और उधार लेने के लिए आया, तो अमित ने उसे उधार देने से मना कर दिया। अमित ने सौरभ से कहा कि, पहले वो पुरानी उधारी दे, उसके बाद वो और सब्जी उसे देगा। जिस पर दोनों के बीच बहस हो गई। इस पर सौरभ ने अमित देख लेने की धमकी देकर ऑफिस से चला गया। फिर 10-15 मिनट बाद सौरभ 15-20 लड़कों को लेकर पहुंचा। इस दौरान उसके साथ एबीवीपी का पदाधिकारी मिहिर जायसवाल भी था।