छत्तीसगढराजनीति

Vishal Tiranga Yatra: ABVP ने युवा दिवस के अवसर पर 1513 फीट लंबा राष्ट्रध्वज लेकर निकाली अमर तिरंगा यात्रा

बिलासपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अभाविप नगर कोटा ने राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। हर वर्ष की तरह इस बार भी तिरंगा यात्रा भव्य रूप से निकाली गई। 2017 में 151 फीट, 2018 में 211 फीट, 2019 में 301 फीट के बाद इस वर्ष 1513 फीट लंबा राष्ट्रध्वज लेकर रैली निकाली गई। यह शोभायात्रा करगी रोड रेलवे स्टेशन से शुरू होकर नगर के हृदय स्थल होते हुए जय स्तंभ नाका चौक तक पहुँची।
सुबह 10 बजे शुरू हुई इस यात्रा का समापन दोपहर 1 बजे जय स्तंभ चौक पर हुआ।

मार्ग के दौरान सभी धर्म और जाति के लोगों ने पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया। समापन स्थल पर वंदे मातरम् और अधिवेशन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में नर्सिंग स्टूडेंट्स, कॉलेज स्टूडेंट्स, स्थानीय निवासी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। उनके जोश और उत्साह ने इस आयोजन को सफल और प्रेरणादायक बनाया। यह आयोजन राष्ट्रभक्ति और एकता का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत करता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर