अपराधछत्तीसगढ

GST raid: तंबाकू व्यापारी के ठिकानों पर GST की बड़ी कार्रवाई, शिकायत पर घर और फैक्ट्री पर रेड

GST raid: (बिलासपुर) : बिलासपुर में तंबाकू व्यापारी टाकनदास सुंदरदास एंड कंपनी के ठिकानों पर GST विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी के प्रोपराइटर संजय आहूजा के सरकंडा स्थित घर और फैक्ट्री में आज सुबह GST की टीम ने छापा मारा। यह कार्रवाई GST चोरी की शिकायत के आधार पर की गई है।

टीम द्वारा कंपनी के वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है और साथ ही व्यापार से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों से पूछताछ भी जारी है। सूत्रों के अनुसार, टैक्स भुगतान में अनियमितताओं की आशंका के चलते यह छापेमारी की गई है। फिलहाल GST अधिकारी सभी दस्तावेज खंगाल रहे हैं और कंपनी के वित्तीय लेनदेन की विस्तार से जांच कर रहे हैं। इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर