
GST raid: (बिलासपुर) : बिलासपुर में तंबाकू व्यापारी टाकनदास सुंदरदास एंड कंपनी के ठिकानों पर GST विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी के प्रोपराइटर संजय आहूजा के सरकंडा स्थित घर और फैक्ट्री में आज सुबह GST की टीम ने छापा मारा। यह कार्रवाई GST चोरी की शिकायत के आधार पर की गई है।
टीम द्वारा कंपनी के वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है और साथ ही व्यापार से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों से पूछताछ भी जारी है। सूत्रों के अनुसार, टैक्स भुगतान में अनियमितताओं की आशंका के चलते यह छापेमारी की गई है। फिलहाल GST अधिकारी सभी दस्तावेज खंगाल रहे हैं और कंपनी के वित्तीय लेनदेन की विस्तार से जांच कर रहे हैं। इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया है।