प्रेस क्लब में फाग महोत्सव का शानदार आयोजन, लोक कलाकार चंदन यादव ने बांधा समां

बिलासपुर प्रेस क्लब ने अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए इस साल भी धूमधाम से फाग महोत्सव का आयोजन किया। यह कार्यक्रम राघवेंद्र राव सभा भवन स्थित बिलासपुर प्रेस क्लब परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें शहर के वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और पत्रकार शामिल हुए।
लोक कलाकार चंदन यादव की प्रस्तुति ने मोहा मन
इस रंगारंग आयोजन में मशहूर लोक कलाकार चंदन यादव और उनकी टीम ने अपनी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने फाग के गीतों से माहौल को ऐसा रंगीन बना दिया कि वहां मौजूद दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। दोपहर से ही फाग गीतों की गूंज सुनाई देने लगी थी और शाम तक यह आयोजन पूरी तरह से होली के रंग में रंग चुका था।
प्रतियोगिता में जीते पुरस्कार
फाग महोत्सव के दौरान एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न फाग मंडलियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में:
पहला पुरस्कार (₹21,000) – प्रथम स्थान पर रही फाग मंडली को दिया गया।
दूसरा पुरस्कार (₹11,000) – दूसरे स्थान पर रही मंडली को मिला।
तीसरा पुरस्कार (₹5,100) – तीसरे स्थान पर रही मंडली को दिया गया।
इसके अलावा, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली अन्य मंडलियों को भी प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने की कार्यक्रम की सराहना
कार्यक्रम में शामिल हुए जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने प्रेस क्लब के इस आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर साल इस फाग महोत्सव में दिखने वाला उत्साह बिलासपुर की खास संस्कृति और परंपरा को बखूबी बयां करता है।
होली के रंग में डूबे सभी लोग
इस अवसर पर पत्रकार, समाजसेवी और अन्य लोग पूरी तरह से होली के रंग में डूबे नजर आए। उन्होंने फाग गीतों का जमकर आनंद लिया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
स्वादिष्ट पकवान भी थे आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम के दौरान टमाटर की चटनी और गरमा-गरम भजिए भी परोसे गए, जिनका स्वाद लेते हुए सभी ने माहौल का भरपूर आनंद लिया।
यह फाग महोत्सव न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम बना बल्कि बिलासपुर की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखने का प्रयास भी साबित हुआ।