
Gambler arrested (बिलासपुर) : रतनपुर पुलिस ने ग्राम कोरबी के जंगल में बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 23 मोटरसाइकिल, 89,000 रुपये नकद और 11 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। अधिकतर आरोपियों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है, जिसके चलते जुआ प्रतिषेध अधिनियम के साथ संगठित अपराध की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। पुलिस ने सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया और आगे भी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम कोरबी के जंगल में दबिश देकर 11 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। लच्छीराम यादव, सतीश शर्मा, मनोज कोल, विनोद प्रजापति सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ताश की गड्डियां, नकदी और वाहन जब्त किए गए।