
Fighting between student groups: (बिलासपुर) : बिलासपुर के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) में छात्र गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस झगड़े में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आरोप है कि फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के HOD के निर्देश पर छात्रों से मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र वीसी से मिलने पहुंचे थे, जिसके बाद विवाद हुआ। बिलासपुर के केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र गुटों के बीच विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया।
फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के HOD पर छात्रों को उकसाने का आरोप लगा है। दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है। घटना के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में तनाव बढ़ गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।