ED Raids Meenakshi Sales: मीनाक्षी सेल्स सुल्तानिया ग्रुप के ठिकानों पर ईडी का रेड
ED Raids Meenakshi Sales: मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।(ED Raids Meenakshi Sales) प्रदेश के कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर एक साथ दबिश दी गई है। बिलासपुर में भी ED की टीम ने मीनाक्षी सेल्स सुल्तानिया ग्रुप के क्रांति नगर स्थित ठिकाने पर तड़के रेड की है। जानकारी के मुताबिक, सुल्तानिया ग्रुप कोयला, सीमेंट, छड़, स्टील और ट्रेडिंग जैसे क्षेत्रों में कारोबार करता है।
ED Raids Meenakshi Sales: बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई शहरों में ईडी की छापेमारी, कारोबारी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई
ED अधिकारी दो गाड़ियों में सवार होकर सुबह-सुबह मौके पर पहुंचे और दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार्रवाई किस गड़बड़ी को लेकर की जा रही है, लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग, कोयला व्यापार और टैक्स हेराफेरी जैसे मामलों में इनपुट मिलने की अटकलें तेज हैं। अधिकारियों की पूछताछ जारी है और पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। एजेंसी की यह रेड संभावित रूप से मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी हो सकती है…….





