किसी को मुसीबत में देखकर वीडियो न बनाएं, ‘एक पहल’ करें और यूपी 112 पर कॉल करें

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि किसी को मुसीबत में देखकर वीडियो न बनाएं बल्कि यूपी 112 पर कॉल करें। संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु की सूचना यूपी 112 को देने में संकोच न करें। यह बातें उन्होंने यूपी 112 के विशेष अभियान ‘एक पहल’ का शुभारंभ करते समय कही।
उन्होंने कहा कि ‘एक पहल’ आम लोगों को संवेदनशील और सतर्क बनाने का अभियान है। छेड़छाड़, छींटाकशी और सड़क पर पड़े घायल की अनदेखी न करें। यह अभियान एक जगजागृति है। एक पहल कीजिए… यूपी 112 को कॉल कीजिए। एक पहल आम लोगों से सहयोग लेने का अभियान है।
इस मौके पर यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि बीते आठ वर्षों में प्रदेश दस्यु मुक्त और फिरौती मुक्त हुआ है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। आठ साल पहले यूपी 112 का रिस्पॉन्स टाईम 40-45 मिनट था जो अब 8-9 मिनट है।
1
/
575


जीवनदायिनी महानदी का उद्गम बनेगा टूरिस्ट स्पॉट | Mahanadi Become Tourist Spot | Chhattisgarh

4000 से ज्यादा स्कूल होंगे मर्ज, जाने क्यों | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts

जानिए कहां है छत्तीसगढ़ का कश्मीर | Mini Kashmir Of Chhattisgarh | Chaiturgarh

अगर आप सुकुनतलाश रहे हैं तो,देखें | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts
1
/
575
