अपराधछत्तीसगढ

corpse in the pond: तालाब में युवक की मिली संदिग्ध लाश, हत्या की आशंका

बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम गतौरा में मंगलवार को एक तालाब में युवक की संदिग्ध लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान अशोक कुमार टेंगवर के रूप में हुई है, जिसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हत्या की आशंका जताते हुए ग्रामीणों ने बिलासपुर-गतौरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिसे छह घंटे की मशक्कत के बाद समाप्त करवाया गया।

ग्राम गतौरा के अमहापारा तालाब में मंगलवार दोपहर ग्रामीणों ने एक युवक की लाश तैरती हुई देखी, जिसकी सूचना तुरंत मस्तूरी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। मृतक अशोक कुमार टेंगवर के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, युवक शाम को टहलने के लिए निकला था। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पीएम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का खुलासा होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर