
Camera in Atmanand School: (बिलासपुर) : बिलासपुर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में सीसीटीवी कैमरे को लेकर बड़ा विवाद। स्कूल के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। शिक्षा विभाग ने तुरंत कैमरा हटाने का निर्देश दिया है, लेकिन सवाल उठता है कि स्कूल प्रबंधन ने ऐसी गंभीर लापरवाही कैसे की? क्या उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी थी?
बिलासपुर के लिंगियाडीह स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बाथरूम के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाने का मामला तूल पकड़ चुका है। वायरल वीडियो में बॉयज़ टॉयलेट के अंदर कैमरा साफ दिख रहा है। इस मामले में टॉयलेट में तोड़फोड़ रोकने के लिए डमी कैमरा लगाने की सफाई दी है। हालांकि, डमी कैमरा भी वहां नहीं लगाया जा सकता। शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, स्कूल के कर्मचारी भी दबे शब्दों में स्वीकार रहे हैं कि प्रिंसिपल ऑफिस में लगे मॉनिटर से सबकुछ देखा जाता था।