देश

BJP VS AAP: आप झुग्गी-झोपड़ी वालों को उकसाकर दिल्ली का माहौल खराब करना चाहते: BJP

दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को उकसा कर और डरा करके दिल्ली का माहौल खराब करना चाहते है।

सचदेवा ने कहा,

 “प्रधानमंत्री ने कहा था कि सभी जनकल्याण योजनाएं जारी रहेंगी और गरीबों को स्थायी मकान मिलेंगे। गृह मंत्री ने भी कहा कि झुग्गीवासियों को मकान मिलेंगे। केवल ‘डबल इंजन सरकार’ ही उनके सभी समस्याओं का समाधान कर सकती है। केजरीवाल केवल चुनावी वादे करते हैं और लोगों को गुमराह करते हैं।”

 

उन्होंने कहा, “केजरीवाल उन्हें उकसाते हैं और डराते हैं। वह कहते हैं कि आपकी झुग्गी को तोड़ा जाएगा, जबकि मोदी की गारंटी है कि हर गरीब को कंक्रीट का घर मिलेगा।” बीजेपी ने केजरीवाल की सरकार पर व्यापक भ्रष्टाचार, कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में विफलता और शहर में बढ़ते प्रदूषण स्तर पर आलोचना की है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए उसे “गली-गालौच पार्टी” और “धोखेबाजी” का आरोप लगाया है। आपको बता दे, कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक चरण में होंगे और मतगणना 8 फरवरी को होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर