Arya Samaj Bhavan ready: नया आर्य समाज भवन बनकर तैयार, संस्कारों के प्रचार के लिए नया गुरुकुल शिविर केंद्र शुरू

Arya Samaj Bhavan ready (बिलासपुर) : महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित आर्य समाज, हिंदू समाज को वैदिक धर्म से जोड़ने का कार्य कर रहा है। इसी उद्देश्य से बिलासपुर के वसुंधरा बिहार रोड पर दूसरा आर्य समाज भवन तैयार हुआ है, जिसका उद्घाटन 2 फरवरी, बसंत पंचमी के दिन होगा। इस भवन के माध्यम से वैदिक ज्ञान, हवन-सत्संग और संस्कार शिक्षा को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।
आर्य समाज वसुंधरा बिहार, पिछले तीन महीनों से हर मोहल्ले में हवन और सत्संग कार्यक्रम चला रहा है। अब इस नए भवन में हर सप्ताह दो दिवसीय लघु गुरुकुल शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां बच्चों, महिलाओं और युवाओं को वैदिक शिक्षा दी जाएगी। समाज का मानना है कि आर्य समाज जितना मजबूत होगा, हिंदू समाज उतना ही वैदिक धर्म से जुड़ा रहेगा। 2 फरवरी को भव्य उद्घाटन समारोह में वैदिक परंपराओं के साथ यह नया केंद्र हिंदू समाज की सेवा में समर्पित किया जाएगा।