दो सहेलियां बन गई दुश्मन : पति ने बात करने से किया मना तो हो गया दंगल
दो सहेलियां बन गई दुश्मन : तोड़फोड़ ने खोले रिश्तों के कई राज

दो सहेलियां बन गई दुश्मन : पति ने बात करने से किया मना तो हो गया दंगल
शिक्षिका के घर उसके ही सहकर्मी शिक्षिका के पति और उसके सहयोगियों द्वारा की गई तोड़फोड़ की घटना में एक नया मोड आ गया है। (दो सहेलियां बन गई दुश्मन) तोड़फोड़ करने वाले शिक्षिका और उसके पति ने पहले खुद के साथ घर मे घुसकर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने मामूली धाराओं में जुर्म दर्ज कर लिया है।
दो सहेलियां बन गई दुश्मन : तोड़फोड़ ने खोले रिश्तों के कई राज
अफसरों के चक्कर काटने के बाद पीड़ित पति पत्नी ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। दरअसल,सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत जेपी विहार की रहने वाली मीनाक्षी शर्मा और सिरगिट्टी क्षेत्र के सूर्या विहार में रहने वाली उसकी सहकर्मी नेहा पांडेय चकरभाठा क्षेत्र के एक ही स्कूल में शिक्षिका हैं। दोनों का एक दूसरे का घर आना-जाना था। लेकिन मीनाक्षी के पति मुकेश शर्मा को पत्नी का नेहा के साथ ज्यादा दोस्ती पसंद नहीं थी, जिसे लेकर वे हमेशा अपनी पत्नी को टोका करते थे।
दो सहेलियां बन गई दुश्मन : पति को उसके साथ ज्यादा घूमना-फिरना पसन्द न होने की बात बताई।
पति की रोकटोक पर मीनाक्षी ने नेहा से दूरी बनाना शुरू किया। नेहा ने मीनाक्षी से इसकी वजह पूछी, तो उसने पति को उसके साथ ज्यादा घूमना-फिरना पसन्द न होने की बात बताई। इस बात से नाराज नेहा ने अपने पति सोनू प्रकाश को पूरी बात बताई।इसके बाद दोनों बीते 10 अगस्त की रात करीब 10.30 बजे मीनाक्षी शर्मा के घर जेपी विहार पहुंचे, और घर में बातचीत के दौरान मीनाक्षी शर्मा के पति पर दोनों ने हमला कर दिया, जिससे उनके हाथ, मुंह, सिर और आंख में चोट आई। बीचबचाव करने आई पत्नी और बच्चों से भी धक्कामुक्की की गई। जब पड़ोसी इस मामले में सामने आए तो दोनों पति-पत्नी भाग निकले। जिसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई।
दो सहेलियां बन गई दुश्मन : महिला शिक्षिका के घर में घुसकर की गई तोड़फोड़,मामला तूल पकड़ा
इधर अपने साथ हुई मारपीट और अपमान का कारण जानने मुकेश शर्मा अपने 2 साथियों के साथ नेहा के घर सूर्या विहार पहुंच गए,तो उन्होंने घर का दरवाजा नहीं खोला, भीतर से गाली-गलौच करने से नाराज मुकेश व उसके साथियों ने घर पर तोड़फोड़ कर दी।(दो सहेलियां बन गई दुश्मन) जिसका वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद नेहा ने मीनाक्षी शर्मा के पति और उसके सहयोगियों के खिलाफ सिरगिट्टी थाना में अपराध दर्ज करा दिया। अपराध दर्ज होने के बाद मीनाक्षी के पति व उनके साथियों की गिरफ्तारी हुई। जमानत मिलने पर अब मीनाक्षी के पति ने भी अपने और अपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ नेहा और उसके पति पर पहले मारपीट करने को लेकर सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराया है। मीनाक्षी और उसके पति का आरोप है कि नेहा दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा कराती थी और मीनाक्षी को उसके पति के खिलाफ भड़काती थी, जिसके कारण मीनाक्षी का पति उसे नेहा के साथ बातचीत करने से मना करता था।
और अब दंपत्ति न्याय की मांग कर रही है।
इसकी जानकारी होने पर नेहा और उसका पति दोनों मीनाक्षी के घर घुसकर पति पत्नी के साथ मारपीट की, लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में अपराध दर्ज किया , परेशान दंपत्ति ने अपने साथ हुए मारपीट का सीसीटीवी उपलब्ध कराया है, और अब न्याय की मांग कर रही है।





