देश

VIDHANSABHA CHUNAV: चुनाव आयोग ने 5 फरवरी को एग्जिट पोल पर लगाई रोक

दिल्ली। दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं  तमिलनाडु के चुनावों के लिए मतदान के एग्जिट पोल के संचालन, प्रकाशन या प्रचार पर 5 फरवरी तक चुनाव आयोग ने राेक लगा दी है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

यह रोक 7:00 AM से लेकर 6:30 PM तक लागू रहेगी। जनवरी 22 को जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि ‘प्रतिनिधित्व अधिनियम’ की धारा 126 के तहत मतदान की समाप्ति के समय से 48 घंटे पहले किसी भी प्रकार के चुनावी सर्वेक्षण या एग्जिट पोल का प्रसारण इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रतिबंधित रहेगा। आपको बता दे, कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के अलावा, उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर और तमिलनाडु के एरोड (ईस्ट) विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव हो रहे हैं।

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, “चुनाव आयोग ने यह आदेश दिया है कि 5 फरवरी 2025 (बुधवार) को सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक एग्जिट पोल का संचालन और प्रचार प्रतिबंधित रहेगा।”

आप ने दिल्ली के तबाह कर दिया: पीएम मोदी

दिल्ली चुनाव में कुछ ही दिन बाकी हैं, और राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी प्रचार तेज कर दी है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “AAP सरकार ने पिछले 11 वर्षों में दिल्ली को तबाह कर दिया है।”

उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार आई, तो न तो कोई झुग्गी उजाड़े जाएंगे और न ही किसी कल्याणकारी योजना को बंद किया जाएगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक चरण में होंगे, और मतगणना 8 फरवरी को होगी। चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और AAP के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे Yoga Tips: क्योंं नहीं आती है रात में नींद, जानकर इन योगासनों से पाएं अनिद्रा की समस्या से राहत Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए…