
बिलासपुर। बिलासपुर के मुंगेली नाका चौक में बुधवार देर रात एक सिरफिरे युवक ने जमकर उत्पात मचाया। युवक ने सड़क किनारे खड़े ठेले, गुमटियों और वहां रखे सामनों को आग के हवाले कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें युवक की हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं। आग इतनी तेजी से फैल गई कि आसपास के लोग दहशत में आ गए।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में कई ठेले और गुमटियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर रही है। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं।