देश

बाघों के विभिन्न मूवमेंट को किया जाएगा रिकॉर्ड, जानिए कैसा है मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम..

पलामू। झारखंड में बाघों के विभिन्न मूवमेंट को रिकॉर्ड किया जा रहा है। पलामू टाइगर रिजर्व से बाघ निकलकर दलमा के इलाके में पहुंच गए हैं। बाघों के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए बड़ी संख्या में वनकर्मियों को भी तैनात किया गया है। लेकिन बाघों और अन्य वन्यजीवों की निगरानी के लिए इन सब के अलावा मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम भी डेवलप किया गया है।

बता दें कि यह मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम एम स्ट्रिप एप से जुड़ा है। एएम स्ट्रिप एप्प नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के द्वारा मॉनिटर किया जाता है। देश के सभी टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों का डाटा मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए एम स्ट्रिप एप में फीड किया जाता है।

पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक प्रजेशकांत जेना कहते हैं कि देश के सभी टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों के लिए मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम मौजूद हैं। वन्यजीवों से जुड़ा सारा डाटा एम स्ट्रिप एप पर फीड किया जाता है और उसका अध्ययन भी किया जाता है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि वन्यजीवों के मूवमेंट और उनके व्यवहार के बारे में भी सटीक जानकारी मिलती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे Yoga Tips: क्योंं नहीं आती है रात में नींद, जानकर इन योगासनों से पाएं अनिद्रा की समस्या से राहत Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए…