तोरवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3177 चोरी के मोबाइल और पार्ट्स के साथ दो गिरफ्तार

बिलासपुर। तोरवा थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 3177 चोरी के मोबाइल और उनके पार्ट्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए मोबाइल और पार्ट्स की कीमत करीब 15 से 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि हेमूनगर ओवर ब्रिज के पास दो व्यक्ति चोरी के मोबाइल खरीदने-बेचने की कोशिश में खड़े हैं। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान तौफीक खान, निवासी चुचुहियापारा गणेशनगर और नीमचंद विश्वास, निवासी बड़गंगा, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।
जब पुलिस ने दोनों की तलाशी ली, तो उनके पास चार प्लास्टिक की बोरियों में भरे कुल 3177 मोबाइल और बड़ी मात्रा में मोबाइल पार्ट्स मिले। जब इनसे मोबाइल और पार्ट्स के दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सके। इससे साफ हुआ कि ये सामान चोरी का है और दोनों आरोपी चोरी के मोबाइल की खरीद-बिक्री में शामिल थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि चोरी के मोबाइल और पार्ट्स कहां से लाए गए थे और इन्हें कहां बेचा जाना था।
पुलिस की इस कार्रवाई से मोबाइल चोरी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। साथ ही, पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।
तोरवा थाना पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई की इलाके में सराहना हो रही है। पुलिस का कहना है कि वे इस तरह की गतिविधियों पर सख्ती से नज़र रख रहे हैं और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।