बिलासपुर: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट बना व्यापारियों की मुसीबत, रोजगार पर संकट

बिलासपुर। बिलासपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पुराने बस स्टैंड शिव टॉकीज रोड पर बनाए जा रहे गार्डन और सर्विस रोड ने स्थानीय व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। व्यापारियों का कहना है कि इस निर्माण के कारण उनका कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है और अब उनकी रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।
गार्डन बनाने से ग्राहकों की आवाजाही बंद
दरअसल, स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने सिटी सेंटर की पार्किंग और रैंप को बचाने के लिए सड़क के बीचों-बीच गार्डन और सर्विस रोड बनाने का निर्णय लिया। इस कारण पहले जो दुकानें सड़क के किनारे हुआ करती थीं, जहां ग्राहकों का आना-जाना लगातार बना रहता था, अब वहां गार्डन की वजह से लोगों का पहुंचना मुश्किल हो गया है।
दुकानदारों का कहना है कि गार्डन बनने के बाद उनकी दुकानों के सामने यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। ग्राहक अब उनकी दुकानों तक पहुंच ही नहीं पाते, जिसके कारण उनकी बिक्री दिन के पहले हिस्से में भी शुरू नहीं हो पाती।
सर्विस रोड भी बना परेशानी का कारण
व्यापारियों का आरोप है कि गार्डन के पीछे बनाए गए सर्विस रोड को पार्किंग में तब्दील कर दिया गया है। वहां गाड़ियां खड़ी कर दी जाती हैं, जिससे केवल मोटरसाइकिल ही बीच से निकल सकती हैं। ऐसे में माल की डिलीवरी और ग्राहकों का आना-जाना भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
छोटे व्यापारियों पर पड़ा सबसे ज्यादा असर
इस निर्माण का सबसे बुरा असर छोटे व्यापारियों पर पड़ा है। जिन दुकानदारों का पूरा व्यापार सड़क के किनारे से आने वाले ग्राहकों पर निर्भर था, वे अब पूरी तरह से नुकसान में हैं। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने बिना सोचे-समझे यह निर्माण कार्य शुरू कर दिया, जिससे उनके रोजगार पर बड़ा संकट आ गया है।
प्रशासन से की व्यवस्था सुधारने की मांग
स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी समस्या को गंभीरता से लिया जाए और इस निर्माण कार्य में आवश्यक बदलाव किए जाएं। उनका कहना है कि गार्डन और सर्विस रोड बनाने के कारण उनकी दुकानों का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है और उनकी रोजी-रोटी छिन गई है।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का मकसद शहर को सुंदर और विकसित बनाना है, लेकिन अगर इस विकास की कीमत छोटे व्यापारियों को अपनी आजीविका खोकर चुकानी पड़े, तो यह एक गंभीर समस्या है। व्यापारियों को उम्मीद है कि प्रशासन उनकी समस्या का हल जल्द ही निकालेगा।