बिलासपुर में भारत की जीत पर जबरदस्त जश्न! सड़कों पर मनी होली-दिवाली, तिरंगे के रंग में रंगा शहर

भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद बिलासपुर में खुशियों का माहौल छा गया। जैसे ही टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की, पूरा शहर झूम उठा। सरकंडा और शहर के अन्य इलाकों में लोगों ने एलईडी स्क्रीन लगाकर मैच देखा और जीत का लुत्फ उठाया।
भारत की जीत की खबर मिलते ही लोग सड़कों पर उतर आए। पटाखों की गूंज और रंग-गुलाल की बौछार ने पूरे माहौल को होली और दिवाली के जश्न में बदल दिया। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई तिरंगे झंडे लहराते और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते नज़र आया।
बिलासपुर की गलियों में आतिशबाजी का नज़ारा बेहद खूबसूरत था। लोग मिठाइयां बांटते हुए एक-दूसरे को जीत की बधाइयाँ दे रहे थे। बच्चे, बड़े, सभी इस जीत के जश्न में पूरी तरह डूबे हुए थे। ऐसा लग रहा था जैसे ये जीत सिर्फ एक खेल की नहीं, बल्कि देश की प्रतिष्ठा की जीत हो।
लोगों ने कहा कि यह जीत न सिर्फ टीम इंडिया की मेहनत और लगन का नतीजा है, बल्कि हर भारतीय के सपनों की जीत है। देशभक्ति और खेल प्रेम की भावना ने सबको एकजुट कर दिया।
बिलासपुर में ऐसे जश्न का माहौल शायद ही पहले कभी देखा गया हो। ये नज़ारा दिखाता है कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि भारतीयों के लिए एक जज़्बा और गर्व का प्रतीक है।