बिलासपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का भव्य समापन

बिलासपुर :पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के समापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायकगण धरमलाल कौशिक, धरमजीत सिंह, दिलीप लहरिया, सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी, जिला पंचायत सदस्य राजेश सूर्यवंशी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और हज़ारों की संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस बैंड की शानदार प्रस्तुति और अतिथियों के स्वागत से हुई। इसके बाद सड़क सुरक्षा पर आधारित लघु फिल्मों, नाट्य मंचन, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों की महत्ता को रेखांकित किया गया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने संबोधन में कहा, “सड़क सुरक्षा हम सभी की ज़िम्मेदारी है। हमें यातायात नियमों का पालन कर न केवल अपनी बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी होगी। सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, और हमें इसमें सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।”
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा जागरूकता में अहम योगदान देने वाले नागरिक संगठनों, चेतना समिति, विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के छात्रों और अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में पुलिस एवं यातायात विभाग द्वारा हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, यातायात संकेतों का पालन करने और तेज़ रफ़्तार से बचने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
समापन अवसर पर अतिथियों ने आशा जताई कि इस अभियान से लोग सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति अधिक सतर्क होंगे और दुर्घटनाओं को रोकने में सहयोग देंगे।