स्टॉप डेम का पानी चोरी, किसानों में आक्रोश, जांच की मांग

रायपुर। आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नारा, खम्हरिया, टेकारी और संकरी में बने चार स्टॉप डेमों का पानी चोरी हो गया है। इन डेमों में पानी भूगर्भीय जल संवर्धन और निस्तारी उपयोग के लिए संचित किया गया था, लेकिन अचानक पानी गायब होने से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है।
पानी चोरी का शक किसानों पर
किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा का कहना है कि कोल्हान नाला के किनारे कुछ किसानों ने ग्रीष्मकालीन धान बोई थी, इसलिए संदेह है कि उन्हीं किसानों ने पानी की चोरी की होगी। इस मामले में जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप और विभागीय अधिकारियों को ईमेल के जरिए शिकायत भेजी गई है। साथ ही, थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
रबी फसल पर प्रतिबंध लगाने की मांग
शिकायत में यह भी कहा गया है कि अगले कृषि वर्ष से स्टॉप डेमों के आसपास रबी धान की फसल बोने पर सख्त रोक लगाई जाए। इससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकेगा और ग्रामीणों को निस्तारी जल की सुविधा मिलती रहेगी।
स्टॉप डेम पानी संग्रह के लिए बनाए गए थे
जल संसाधन विभाग को भेजे गए ज्ञापन में बताया गया है कि क्षेत्र में भूजल स्तर कम होने के कारण इन स्टॉप डेमों का निर्माण कराया गया था। इनका उद्देश्य था कि ग्रामीण गर्मी के दिनों में पानी का उपयोग कर सकें, लेकिन पानी चोरी हो जाने से अब लोग परेशान हैं।
पहले भी हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब पानी चोरी की घटना सामने आई हो। धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहदी में भी स्टॉप डेम के गेट चोरी हो चुके हैं। यहां ग्रामीणों ने अस्थायी अवरोधक बनाए थे, जिन्हें हटा दिया गया और पानी चुरा लिया गया।
ग्रामीणों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
इस मामले में अधीक्षण अभियंता सिद्दीकी और कार्यपालन अभियंता धवन से चर्चा कर सख्त कदम उठाने का आग्रह किया गया है। ग्रामीण चाहते हैं कि जल्द से जल्द जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।