delhi vidhan sabha result on cgnn
eci
हादसा

तेज रफ्तार कार गड्ढे की चक्कर में दो पेड़ो के बीच लटकी, कल्याणपुर विधायक के भतीजे भांजी हुए घायल..

एक बार फिर उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हादसा हो गया। सड़क पर दौड़ रही तेज रफ्तार कार के सामने अचानक गड्ढा आ गया। ड्राइवर ने गड्ढे से बचने के चक्कर में ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। कार बेकाबू होकर 18 फीट उछली और 80 फीट दूर शीशम के दो पेड़ों के बीच फंस गई। कार में आग लग गई। हादसे में कानपुर के कल्याणपुर की विधायक नीलिमा कटियार का भतीजा और भांजी समेत तीन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने आग बुझाई और घायलों को अस्पताल भिजवाया। तीनों को कानपुर रेफर कर दिया है।


कैसे हवा में उछली कार 
आपको बता दे कि, कल्याणपुर की विधायक नीलिमा कटियार का भतीजा ध्रुव 20 सोमवार को अपने रिश्तेदार निर्मित कटियार के घर सराय प्रयाग गांव आया था। दोपहर को निर्मित का बेटा अर्श (18) कार से ध्रुव और उसकी तीन साल की भांजी अन्नी को नवादा लेकर जा रहा था। रास्ते में अचानक गड्ढा आ गया। अर्श ने ब्रेक की जगह गलती से एक्सीलेटर दबा दिया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। गड्ढे में गिरते ही कार हवा में उछली और पास के शीशम के दो पेड़ों के बीच फंस गई।

ऐसे बुझाई लोगों ने आग
कार में स्पार्किंग हुई और आग लग गई। धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस पहुंची। मंगवाकर को क्रेन से पेड़ों के बीच फंसी कार नीचे उतरवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जबकि हादसे में घायल तीनों को कानपुर रेफर कर दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर