काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आए नेपाली दंपति का बेटा हुआ लापता, पुलिस ने ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया

बनारस। वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दर्शन-पूजन के लिए आए नेपाल के बीरगंज निवासी एक दंपति का चार साल का बेटा अचानक लापता हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता से बच्चा एक घंटे के भीतर बरामद कर लिया गया। इसी तरह एक और घटना में आठ साल की बच्ची भी मंदिर परिसर से भटक गई थी, जिसे पुलिस ने खोजकर परिजनों को सौंप दिया।
नेपाली दंपति का बेटा मंदिर के रास्ते में हुआ गुम
नेपाल के रमाकांत ठाकुर अपनी पत्नी और चार साल के बेटे रेयांश के साथ काशी दर्शन के लिए आए थे। वे गेट नंबर दो (सरस्वती फाटक) से मंदिर में प्रवेश कर रहे थे, तभी भीड़ के बीच रेयांश का हाथ छूट गया और वह अचानक नजरों से ओझल हो गया।
घबराए माता-पिता ने तुरंत दशाश्वमेध चौकी प्रभारी अनुजमणि तिवारी से संपर्क किया। प्रभारी ने बिना देर किए सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कुछ ही देर में सूचना मिली कि बच्चा त्रिपुरा भैरवी तिराहा के पास देखा गया है। टीम ने वहां जाकर रेयांश को सकुशल बरामद कर लिया और उसके माता-पिता को सौंप दिया।





