रफ्तार का कहर प्रयागराज महाकुंभ जा रहे 6 दोस्तों का भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत 3 की हालत गंभीर…

सागर। मध्य प्रदेश के सागर में एक बार फिर से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ प्रयागराज जा रहे 6 दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए। सड़क पर दौड़ रही तेज रफ्तार कार सोमवार 27 जनवरी को ट्रक में घुस गई। टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीन की हालत गंभीर है।
6 दोस्त धार से महाकुंभ जा रहे
आपको बता दें कि धार जिले से देवेंद्र ठाकुर, दिनेश केवट, अप्पू, अजय जायसवाल, आशीष और सन्नी जायसवाल सोमवार शाम को कार से महाकुंभ प्रयागराज जाने के लिए निकले थे। अप्पू कार चला रहा था। संगम में डुबकी लगाने के बाद अयोध्या जाने का प्लान था। देर रात तेज रफ्तार कार राहतगढ़ में मसुरयाई के पास अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई। हादसे में देवेंद्र ठाकुर, अजय जायसवाल और अप्पू की मौत हो गई। दिनेश, सन्नी और आशीष को गंभीर चोट आई है।
चकना चुर हुआ कार
इस हादसे के बाद कार चकना चुर हो गया। सूचना मिलते ही राहतगढ़ थाना पुलिस पहुंची। कार के गेट काटकर शवों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतकों के परिजनों को सूचना दी। धामनोद और धरमपुरी से उनके परिचित घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है