छत्तीसगढहादसा

The game took its life: ऑनलाइन गेम में गंवाए ढाई लाख, परिजनों ने लगाई डांट तो कर ली आत्महत्या

The game took its life (बिलासपुर) : मोबाइल गेम की लत ने एक युवक की जिंदगी छीन ली। ऑनलाइन गेम में 2 लाख 50 हजार रुपये हारने के बाद परिजनों की डांट से आहत होकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ से लटका मिला।

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुर निवासी 24 वर्षीय दीपक श्रीवास खेती-किसानी करता था, लेकिन खाली समय में वह मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने में मशगूल रहता था। गेम में दांव लगाने के लिए वह अपने परिचितों से उधार लेता था। कुछ दिन पहले उसने 2 लाख 50 हजार रुपये गंवा दिए। जब यह बात परिवार को पता चली तो उन्होंने उसे डांट लगाई और गेम से दूर रहने की हिदायत दी। 1 फरवरी की सुबह दीपक घर में चुपचाप बैठा मोबाइल पर गेम खेल रहा था।

यह देखकर परिजनों ने उसे फटकार लगाई और गेम छोड़ने के लिए कहा। इससे नाराज होकर वह घर से निकल गया और फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे पूरी रात खोजा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन सुबह गांव के कुछ लोगों ने घर से थोड़ी दूरी पर एक पेड़ से दीपक का शव लटका देखा। इसकी सूचना तुरंत परिजनों और पुलिस को दी गई।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे