मध्यप्रदेश

11वीं के छात्र की ट्रेन से कटकर मौत: ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ के टास्क ने ली जान..

भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को 11वीं कक्षा के छात्र मृत्युंजय शर्मा (16) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक के परिजनों का मानना है कि ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ खेलने के दौरान किसी टास्क को पूरा करने के चक्कर में वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी जान चली गई।

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृत्युंजय इस गेम का आदी था और ज्यादातर समय मोबाइल फोन पर ही गेम खेलता था। शुक्रवार को उसकी मां और बहन रिश्तेदार के घर गई थीं, जबकि पिता ऑटो लेकर बाहर गए हुए थे। इसी बीच, रात करीब 9:30 बजे पुलिस ने परिजनों को सूचना दी कि मृत्युंजय की ट्रेन से कटने से मौत हो गई।

छोला मंदिर पुलिस स्टेशन के टीआई सुरेश चंद्र नागर ने बताया कि पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उसकी फोरेंसिक जांच कराई जाएगी ताकि यह पुष्टि की जा सके कि वास्तव में ऑनलाइन गेम का टास्क उसे ट्रेन के पास ले गया था या नहीं।

मृतक मृत्युंजय शर्मा भानपुर मल्टी में रहता था और एक प्राइवेट स्कूल से 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। उसकी मौत ने यह सवाल उठाया है कि ऑनलाइन गेमिंग की आदतें बच्चों के जीवन के लिए कितनी खतरनाक साबित हो सकती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर