
रायपुर। कबीर नगर पुलिस ने दिनदहाड़े ट्रेडर्स शॉप में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी के 10 हजार रुपये बरामद किया गया है। हरिचिंतन सिंह कबीर नगर के दीनदयाल आवास का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक दिलीप मिश्रा अपने दूकान का शटर खोलकर नाश्ता करने गया था, जब वापस आकर देखा तो गल्ले से साढ़े 45 हजार रुपये गायब था। इसकी शिकायत प्रार्थी ने कबीर नगर थाने में की। वहीं शॉप का सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर चोर द्वारा चोरी कर ऑटो से भागना पाया गया। जिसके बाद हुलिए के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।