ऑनलाइन काम देने का झांसा देकर युवती से ठगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बेरोजगार युवती से ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने सोशल मीडिया में प्रमोशन का काम करने का झांसा देकर किश्तों में पैसा लिया और उससे ठगी कर ली। पीड़िता ने आरोपियों की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।

शिकायतकर्ता युवती का नाम पुलिस द्वारा लिशा उरांव बताया जा रहा है। सिविल लाइन थानाक्षेत्र निवासी पीड़िता लिशा ने पुलिस को बताया, कि सोशल मीडिया पर पार्ट-टाइम वर्क के झांसे में फंस गई। पहले उसे व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, फिर टेलीग्राम पर टास्क दिए गए। शुरुआत में 5000 रुपये निवेश करने पर 6500 रुपये का लाभ देने की बात कही गई, लेकिन बाद में उससे 1.85 लाख रुपये 10 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए गए। जब युवती ने अपनी रकम वापस मांगी, तो हर बार नए भुगतान की मांग की जाती रही। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 66D-LCG और 318(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय