Terror of drunkards in Bhilai: शराबी युवकों ने सिक्योरिटी गार्ड को कार से उड़ाया, अपार्टमेंट का गेट खोलते समय हुई घटना

Terror of drunkards in Bhilai (भिलाई) : भिलाई के स्मृति नगर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां ग्रीन वैली अपार्टमेंट के गेट पर चार शराबी युवकों ने आतंक मचा दिया। घटना तब हुई जब अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड ने गेट खोलने की कोशिश की। शराब के नशे में धुत युवकों ने अपनी कार से गार्ड को टक्कर मार दी, जिससे वह लगभग 10 फीट ऊपर उछलकर दूर जा गिरा।

इस हादसे में गार्ड को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और वह फिलहाल जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। आसपास मौजूद लोगों की मदद से गार्ड को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। घटना की सूचना पर स्मृति नगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई