
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। चार युवकों ने शराब के नशे में स्कूल में घुसकर शिक्षकों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। यह पूरा मामला 2 जनवरी की बताई जा रही है जब चार नशे में धुत युवक भूपेश बघेल, सोमेश्वर दिनकर, समेर दिनकर और राहुल मरावी स्कूल के अंदर घुस गए और शिक्षकों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई की शिकायत के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 351(2), 333 और 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज करते हुएसभी आरोपीयो को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।