CG:गैर-शिक्षकीय कार्य में लगे शिक्षकों को किया जाएगा कार्यमुक्त, जारी हुए निर्देश

CG:प्रदेश में पिछले एक साल से निर्वाचन कार्य के कारण कई विभागों के कर्मचारियों को चुनावी काम में शामिल किया गया था। इनमें शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी शामिल थे, जिन्हें उनके असली काम से हटाकर निर्वाचन से जुड़े काम में लगाया गया था।

अब जब चुनाव से जुड़े सारे काम पूरे हो चुके हैं, तो सभी कर्मचारियों को उनके असली विभाग और जगह पर वापस भेजने का फैसला लिया गया है। इसी के तहत, जो शिक्षक निर्वाचन कार्य में लगे थे, उन्हें भी कार्यमुक्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

जिला शिक्षा विभाग में कुल 25 कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य में शामिल किया गया था। हालांकि, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अब केवल 5 से 6 शिक्षक ही ऐसे हैं जो अभी भी निर्वाचन कार्य में संलग्न हैं। इन्हें भी जल्द से जल्द उनके असली काम यानी स्कूलों में वापस भेजने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं। इसलिए जरूरी है कि सभी शिक्षक अपने मूल स्थान यानी स्कूलों में वापस लौटें ताकि परीक्षा की प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए और सब कुछ ठीक से संचालित हो सके।

अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही निर्देश जारी किए गए, वैसे ही इन शिक्षकों को उनके स्कूलों में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षा विभाग का यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए और शिक्षण कार्य सही ढंग से चलता रहे।

इस फैसले से शिक्षकों और स्कूलों दोनों को राहत मिलेगी क्योंकि अब वे अपने असली काम पर वापस लौट सकेंगे और विद्यार्थियों की पढ़ाई भी सही तरह से जारी रह सकेगी।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय