“राजनांदगांव में नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, शहर को स्वच्छ और विकसित बनाने का लिया संकल्प”

राजनांदगांव :विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में नगर पालिक निगम राजनांदगांव के नवनिर्वाचित महापौर और 51 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। इस समारोह में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने महापौर श्री मधुसूदन यादव को कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की शपथ दिलाई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, 19 महिला पार्षदों को पहले शपथ दिलाई गई। इसके बाद अन्य 32 पार्षदों को शपथ दिलाई गई।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जनता ने जिन प्रतिनिधियों को चुना है, वे शहर के हर गली-मोहल्ले में स्वच्छता, बिजली, पानी और अन्य सुविधाओं के लिए काम करेंगे। उन्होंने महापौर और पार्षदों को शुभकामनाएं दी और कहा कि पार्षद पद से ही राजनीति की शुरुआत होती है, जिससे आप मुख्यमंत्री या केंद्रीय मंत्री तक बन सकते हैं।
महापौर श्री मधुसूदन यादव ने कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और उनके कार्यकाल समाप्ति पर एक बदलता हुआ राजनांदगांव दिखाई देगा। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से नगरीय विकास की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर सांसद श्री संतोष पाण्डेय, विधायक श्री गजेन्द्र यादव, पूर्व महापौर श्रीमती हेमा देशमुख और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
समारोह में 51 पार्षदों ने शपथ ली, जिनमें बजरंगपुर से राजा तिवारी, महात्मा बुद्ध से सावन कुमार वर्मा, मोतीपुर से कमलेश कुमार बंधे, चिखली से श्रुति लोकेश जैन और अन्य शामिल थे। इस ऐतिहासिक आयोजन में नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।