सोनम की शादी पहले मयंक रघुवंशी से होने वाली थी, ज्योतिष की सलाह ने बचाई जान

धार:राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं और अब इस हाई प्रोफाइल केस का कनेक्शन मध्य प्रदेश के धार जिले से भी जुड़ गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजा रघुवंशी से शादी करने से पहले सोनम की शादी की बात धार निवासी मयंक रघुवंशी से तय हो रही थी। मयंक एक स्थानीय कारोबारी के बेटे हैं।

करीब डेढ़ साल पहले सोनम के लिए रिश्ता नानेवाड़ी के व्यवसायी हरीश रघुवंशी के बेटे मयंक रघुवंशी के लिए आया था। यह प्रस्ताव मयंक के मामा के परिवार के जरिए सामने आया था। दोनों पक्षों के बीच गुण मिलान भी हुआ, जिसमें 25 गुणों का मेल पाया गया। परिवार इस रिश्ते को आगे बढ़ाने की तैयारी में था।

हालांकि, विवाह से पहले मयंक के परिवार ने एक ज्योतिषाचार्य से परामर्श लिया। ज्योतिष ने चेतावनी दी कि यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चलेगा और यह उनके बेटे के लिए खतरनाक हो सकता है। इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए मयंक के परिवार ने रिश्ता तोड़ने का फैसला किया और सोनम से विवाह से इनकार कर दिया।

अब जब राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में सोनम का नाम सामने आया है, तो मयंक के परिवार ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि अगर यह रिश्ता तय हो गया होता तो मयंक इस समय गंभीर खतरे में हो सकते थे। उन्होंने भगवान का धन्यवाद करते हुए कहा कि ज्योतिष की सलाह ने समय रहते उनकी जान बचा ली।

राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी पत्नी सोनम की संलिप्तता ने पूरे देश को चौंका दिया है। वहीं धार का यह जुड़ाव केस को और भी रहस्यमयी बना रहा है। मेघालय पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…