अपराधछत्तीसगढ

Sensational case: बेटे के जन्मदिन पर मिलने जेल पहुंची मां, समय ज्यादा होने पर प्रहरियों ने बेटे का तोड़ा पैर

Sensational case: (रायपुर) : कहते है अपराध से घृणा करें, अपराधी से नहीं, लेकिन मां के लिए तो उसका बेटा अनमोल है, भले ही उसने कोई अपराध क्यों न किया हो। ऐसे ही एक मां एनडीसीएस एक्ट में सजा काट रहे बेटे से मिलने जेल पहुंची। दिन भी खास था, क्योंकि उसके बेटे का जन्मदिन था। मां जेल पहुंची और इंट्री के बाद उसे बेटे से मिलने का 10 मिनट का समय मिला।

लेकिन बेटे को उनसके जन्मदिन पर जेल में प्रहरियों से पिटाई गिफ्ट में मिली। वो इसलिए क्योंकि प्रहरियों ने मां से बेटे से 10 मिनट से अधिक मिलने के एवज में पैसों की मांग की और जब उन्हें पैसे नहीं मिले तो उसके साथ पिटाई की गई। पूरा मामला रायपुर जेल का है और बंदी पीयुष पांडे से मारपीट के आरोप उसके पिता पुरुषोत्तम पांडे ने लगाए है। जानकारी के अनुसार, पुरुषोत्तम पांडे ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा पीयूष पांडे 18 महीने से रायपुर केंद्रीय जेल में बंद है।

बीते शुक्रवार यानी 31 जनवरी को उसके जन्मदिन पर उसकी मां उससे मिलने गई थी। इस दौरान मिलने का समय 10 मिनट से अधिक होने पर प्रहरी बंदी की मां से 10 हजार रुपए की मांग करने लगे। वहीं पैसे न देने पर प्रहरियों ने पीयूष के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसका पैर तोड़ दिया है। इस घटना में उसका घुटना भी टूट गया है। पुरुषोत्तम पांडे ने कहा कि इस मामले में जेल प्रशासन से जानकारी मांगने पर भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है। उनका आरोप है कि उनके बेटे पीयूष को जेल के अंदर जान का खतरा है। वे फिलहाल रायपुर से बाहर हैं, जैसे ही वे रायपुर पहुंचेंगे तब वे एसपी से घटना की शिकायत करेंगे। उन्होंने इस मामले में प्रशासन से प्रहरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर