जनता के बीच पहुंचकर मांगा समर्थन कहा वार्ड के विकास हमेशा रहेगा, कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र साहू

बिलासपुर। बिलासपुर वार्ड क्रमांक 10 गुरु गोविंद सिंह नगर शहर के दूसरे छोर में बसे इस वार्ड को जब नगर निगम में शामिल किया गया था। तब इस वार्ड में बुनियादी सुविधाओं की काफी कमी थी लेकिन नगर निगम में शामिल होने के बाद वार्ड पार्षद पुष्पेंद्र साहू ने यहां तेज गति से विकास कार्य कराया जो वार्ड में नजर भी आ रहा है आज वार्ड में जगह-जगह पक्की सड़के ना लिया पाइप लाइनों का विस्तार, उद्यान सहित अन्य सुविधाओं में जिस तरह से 5 सालों में वार्ड में विस्तार हुआ है। वह केवल मौजूदा पार्षद पुष्पेंद्र साहू की ही सोच और परिकल्पना थी  नगर निगम से इस दिशा में प्रस्ताव बनाकर उसे स्वीकृत कराया और क्षेत्र में इसे पूर्ण कराया एक बार फिर से वार्ड क्रमांक 10 गुरु गोविंद सिंह नगर से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पुष्पेंद्र साहू चुनावी मैदान में है उनके 5 साल के कार्यकाल में वार्ड ने जिस तरह से चौमुखी विकास देखा है उसे वार्ड की जनताभी सराहा रही है।

बता दें कि जब पुष्पेंद्र साहू जनता के पास समर्थन मांगने पहुंच रहे हैं तो वार्ड की जनता उन्हें आशीर्वाद दे रही है उनका कहना है कि पुष्पेंद्र साहू वार्ड का बेटा है ना कि नेता उसने एक बेटे स्वरूप इस वार्ड की सेवा की और अवार्ड को विकसित वार्ड बनाने में अपना पूरा परिश्रम किया यही सोच और वार्ड को विकसित करने के अपने रूपरेखा के साथ फिर 5 साल के एजेंडे को लेकर जनता के बीच पहुंचे हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…