रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

रायपुर में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने निवास कार्यालय में भारत के पहले उद्योग मंत्री और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर फूल अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके योगदान को याद किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश की एकता, सामाजिक न्याय और आत्मनिर्भर भारत की सोच को साकार करने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। वे एक महान शिक्षाविद्, कुशल संगठनकर्ता और दूरदर्शी नेता थे, जिनके विचार आज भी हमें देश सेवा की प्रेरणा देते हैं।
मुख्यमंत्री साय ने यह भी कहा कि डॉ. मुखर्जी द्वारा स्थापित भारतीय जनसंघ ने देश को राष्ट्रीय हितों की दिशा में सोचने की नई दिशा दी। उनका जीवन बताता है कि राष्ट्र सेवा केवल काम नहीं, बल्कि एक तपस्या है।
मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील की कि वे डॉ. मुखर्जी के दिखाए मार्ग पर चलकर एक मजबूत, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत के निर्माण में योगदान दें।





