चलती ट्रेन से कूड़ा फेंकने वाले सफाई कर्मी के खिलाफ रेलवे ने लिया कड़ा एक्शन…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने एक सफाई कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की है। वीडियो में एक कर्मचारी चलती ट्रेन से ट्रैक पर कूड़ा फेंकता हुआ दिखाई दे रहा था, जिसके बाद रेलवे ने मामले की पूरी जांच की। इस सफाई कर्मी की पहचान कंचन लाल के रूप में हुई।
रेलवे के प्रयागराज मंडल ने इस घटना को गंभीरता से लिया और ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी को सफाई के काम में लापरवाही का दोषी पाया। रेलवे ने कंपनी के खिलाफ सफाई कॉन्ट्रैक्ट के पारा 9 का उल्लंघन करने के लिए 25000 रुपए का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही कंपनी को चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में ऐसी कोई गलती होती है, तो और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कंपनी ने रेलवे को बताया कि 28 फरवरी को सूबेदारगंज-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन में कंचनलाल की ड्यूटी लगाई गई थी। उसे कचरा ट्रैक पर न फेंकने की हिदायत भी दी गई थी, लेकिन उसने ड्यूटी में लापरवाही बरती। सोशल मीडिया पर शिकायत के बाद उसे तुरंत ड्यूटी से हटा दिया गया है।