Rahul versus BJP-AAP: राहुल गांधी ने AIIMS के बाहर मरीजों से की मुलाकात, बीजेपी-AAP सरकार पर साधा निशाना

दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार देर रात दिल्ली के AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के बाहर पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों और उनके तीमारदारों से मुलाकात की। राहुल ने मरीजों से उनका हाल-चाल लिया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की और लिखा,
“बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी, और सरकारी असंवेदनशीलता – आज AIIMS के बाहर उन मरीजों से मिला, जो दूर-दराज से इलाज के लिए आए हैं, लेकिन सड़कों और फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं।”
राहुल गांधी ने मरीजों की कठिनाइयों के बारे में बताया और कहा कि ठंडी जमीन, भूख और असुविधाओं के बीच ये लोग उम्मीद की एक लौ जलाए बैठे हैं। उन्होंने केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों को जिम्मेदार ठहराया, कहकर आरोप लगाया कि दोनों सरकारें जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह नाकाम रही हैं। कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को कांग्रेस ने तिमारपुर और रोहतास नगर से दो उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की।