बांग्लादेशी सामानों के भारत में आयात पर बंदरगाह प्रतिबंध, अब सिर्फ निर्धारित बंदरगाहों से ही कर सकेंगे देश में प्रवेश

नई दिल्ली। भारत सरकार ने बांग्लादेश से आयातित रेडीमेड गारमेंट्स, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों समेत कुछ अन्य सामानों के देश में प्रवेश पर बंदरगाह प्रतिबंध लगा दिए हैं। इस फैसले के तहत अब इन वस्तुओं का आयात केवल निर्धारित बंदरगाहों के माध्यम से ही किया जा सकेगा। हालांकि, भारत सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि ये बंदरगाह प्रतिबंध बांग्लादेश से होकर नेपाल और भूटान जाने वाले पारगमन वस्तुओं पर लागू नहीं होंगे।
यानी बांग्लादेश से भारत के रास्ते नेपाल और भूटान को भेजे जाने वाले सामान की आवाजाही पहले की तरह सुचारु बनी रहेगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह कदम भारत के बंदरगाह प्रबंधन, सीमा सुरक्षा, और आयात नियंत्रण नीति के हिस्से के रूप में उठाया गया है, ताकि देश में आने वाले आयातित सामानों की निगरानी और गुणवत्ता नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। सरकार ने संबंधित व्यापारियों और आयातकों को नए नियमों के तहत निर्धारित बंदरगाहों की सूची और अनुपालन के निर्देश जल्द ही जारी करने की बात कही है।





