
Police action (बिलासपुर) : जिले के थाना सीपत क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत भिल्मी वर्मा मोहल्ला में अवैध रूप से रखी गई 50 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वहां भारी मात्रा में शराब बिक्री के लिए रखी गई है, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कोमल प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब की कुल कीमत 10,000 रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।